भारत की दिग्गज महिला क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) की बायोपिक ‘शाबाश मिट्ठू’ की शूटिंग शुरू हो गई है. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने ‘शाबास मिट्ठू’ नाम से बन रही इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने की जानकारी दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की और लिखा कि शूटिंग का पहला दिन. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर भी बायोपिक बन चुकी है जो बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी.

दुनिया की दिग्गज महिला क्रिकेटरों में शुमार मिताली राज (Mithali Raj) की जिंदगी पर आधारित बायोपिक शाबाश मिट्ठू में एक्ट्रेस तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) ने भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज की जिंदगी पर बन रही बायोपिक ‘शाबाश मिट्ठू’ की शूटिंग शुरू कर दी है. तापसी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म सेट की एक तस्वीर शेयर की है. (Instagram)

तापसी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘तो शुरू करते हैं…पहला दिन.’ उन्होंने इसके साथ हैशटैग शाबाश मिट्ठू और हैशटैग वूमेन इन ब्लू लिखा.

‘परजानिया’ और ‘रईस’ जैसी फिल्में बनाने के लिए मशहूर राहुल ढोलकिया इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और वायकॉम18 स्टूडियोज इसके निर्माण से जुड़ी है.

पिछले महीने तापसी पन्नू ने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘दोबारा’ और जनवरी में ‘रश्मि रॉकेट’ की फिल्म की शूटिंग पूरी की थी. (