अपने फैशन को लेकर गपशप में रहने और सोशल मीडिया (Social Media Celebrity) पर सोशल मुद्दों पर बात करने वाली मीना हैरिस की पहचान सिर्फ यही नहीं है कि वो कमला हैरिस (Kamala Harris Niece) के परिवार की हैं. भारत के किसान आंदोलन (Farmers’ Protest) से जुड़े विदेशी सेलिब्रिटियों की फेहरिस्त में शुमार मीना की शख्सियत के बारे में आप क्या जानते हैं?

मीना हैरिस का नाम लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. जबसे उनकी आंटी कमला हैरिस अमेरिका की उप राष्ट्रपति (Vice President of US) बनीं, खासकर तबसे. कभी कमला के कैंपेन में सहयोगी रहने, कभी भारत के किसान आंदोलन (Farmers Agitation) का समर्थन करने और कभी ब्रांड कमला हैरिस का इस्तेमाल करने को लेकर मीना खबरों में हैं. ताज़ा खबर है कि व्हाइट हाउस (White House) ने मीना को चेताया है कि वो अपनी इमेज के लिए अमेरिकी उपराष्ट्रपति के ब्रांड का इस्तेमाल करने से बचें. तो क्या मीना हैरिस होने का मतलब सिर्फ कमला हैरिस की भतीजी होना ही है? (Image: Twitter)

आप यही समझते हैं कि मीना अपनी मौसी के कारण ही पहचान रखती हैं, तो आप मीना को ठीक से नहीं जानते. मीना के पेशे, हुनर और रोचक फैक्ट्स बताने से पहले आपको उनका निजी जीवन बताते हैं. 36 वर्षीय मीना कमला की छोटी बहन माया हैरिस की बेटी हैं. वास्तव में माया टीनेज में बगैर शादी और वयस्क हुए ही मां बन गई थीं इसलिए उस वक्त माया और मीना को कमला और उनकी मां श्यामला हैरिस का ही सहारा था.

कमला हैरिस के सहयोग और छाया में पली बढ़ी मीना पर पूरी तरह से आंटी का प्रभाव रहा है. यही नहीं, उनके काम और वेंचरों को बनाने व बढ़ाने में भी कमला ने भरपूर सहयोग किया. समय के साथ अपनी लगन और प्रतिभा के बूते मीना ने न केवल अपनी पहचान बनाई बल्कि अपना एक ब्रांड भी तैयार किया और अब मीना हैरिस अपनी आंटी के नाम के अलावा भी जानी जाती हैं. कैसे? जानिए.

अपनी मां और आंटी की तरह मीना ने भी लॉ की पढ़ाई कर वही करियर बनाना चाहा था, लेकिन ग्रैजुएशन और कुछ नामचीन कंपनियों के लीगल विभाग में काम करने के बाद मीना को समझ आ गया कि यह पारंपरिक करियर उनकी राह नहीं है. फिर मीना ने महिला सशक्तिकरण के लिए फिनॉमिनल वीमन कैंपेन शुरू किया. इस बारे में मीना कह चुकी हैं कि पैशन को फॉलो करते हुए समाज में योगदान के लिए उनकी आंटी ने उन्हें हमेशा प्रेरणा और शक्ति दी.

महिलाओं की संस्था की फाउंडर होने के साथ ही मीना की पहचान चिल्ड्रन बुक राइटर की है. बच्चों के लिए दो बेस्टसेलिंग किताबें लिख चुकीं मीना ने अपनी मां और आंटी को ही बच्चों के लिए इंस्पायरिंग कैरेक्टर बनाया और माया एंड कमला बिग आइडिया टाइटल से दो बहनों की सच्ची कहानियां बच्चों के लिए पेश कीं. एंबिशियस गर्ल उनकी दूसरी किताब है, जो इसी साल जनवरी में प्रकाशित हुई और चर्चित रही.

कम उम्र में मां बन चुकीं माया जब स्टैनफोर्ड लॉ स्कूल में अपनी पहली क्लास अटेंड करने पहुंची थीं, तब 4 साल की मीना ने उनके क्लासमेट टोनी वेस्ट को लुका छुपी खेलने पर मजबूर किया और इसी खेल के दौरान माया और टोनी पहली बार करीब आए. कुछ सालों बाद दोनों ने शादी की और कहा जाने लगा कि मीना ने बहुत पहले ही अपने स्टेप फादर को पहचान और चुन लिया था. फिलहाल मीना दो बच्चों की मां हैं और अपने बच्चों की बेहतर परवरिश के लिए ही उन्होंने लेखन और महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम उठाए.