india vs England: भारतीय धरती पर 21वां टेस्ट जीतकर कप्तान विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

नई दिल्ली. विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर सबसे बड़ी टेस्ट जीत दर्ज की है. चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 317 रनों के बड़े अंतर से हराया. इससे पहले उसने 1986 में लीड्स में 279 रन से जीत हासिल की थी. रनों के लिहाज से भारतीय टीम की यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 5वीं सबसे बड़ी जीत है.

भारत ने अपनी सबसे बड़ी छह जीत में से पांच जीत विराट कोहली की अगुवाई में दर्ज की हैं. कोहली की अगुवाई में भारत ने रांची टेस्ट (2015) में दक्षिण अफ्रीका को 337 रन, इंदौर टेस्ट (2016) में न्यूजीलैंड को 321, नार्थ साउंड टेस्ट (2019) में वेस्टइंडीज को 318 रन से हराया था. इसके अलावा गॉल में 2017 में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम ने 204 रनों से जीत दर्ज की थी.

भारतीय कप्तान कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी की है. धोनी की अगुवाई में भारतीय सरजमीं में टीम इंडिया ने 30 टेस्ट मैचों में 21 में जीत हासिल की थी. कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने भारतीय धरती पर 28 में से 21 टेस्ट मैच जीते हैं.

विराट कोहली देश में सबसे सफल कप्तान हैं. उन्हें 2014 में कप्तानी दी गई थी. तब से उन्होंने 58 में से 34 मैच जीते हैं. 14 में हार मिली है जबकि सिर्फ 10 मुकाबले ही ड्रॉ रहे हैं.

भारत ने इस जीत से श्रृंखला बराबर कराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा. इसके लिये उसे श्रृंखला में अब कम से कम 2-1 से जीत दर्ज करनी होगी. इंग्लैंड ने इसी स्थान पर पहला मैच 227 रन से जीता था. अगले दोनों मैच अहमदाबाद के सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे. तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से शुरू होगा.