Parliament Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को बजट पर सदन में हुई चर्चा पर जवाब दिया. इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने भी लोकसभा में सवालों का जवाब दिया. संसद की खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए यह पेज रिफ्रेश करते रहें
हाइलाइट्स
-
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मैं निर्मला सीतारमण द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ की गई इस टिप्पणी का विरोध करता हूं. उन्हें सदन के अंदर इस तरह की असंवेदनशील गतिविधि में लिप्त नहीं होना चाहिए. हमने उनके द्वारा की गई टिप्पणी पर तुरंत गंभीर कार्रवाई की.
-
-
कांग्रेस सांसद टीएन प्रतापन ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के नोटिस भेजा है. ये नोटिस लोकसभा में बजट बहस के दौरान अपनी प्रतिक्रिया में वायनाड के सांसद राहुल गांधी को ‘Doomsday man of India’ संबंधी टिप्पणी को लेकर दिया गया है.
-
गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि जिन्होंने अनुच्छेद 370 वापस लाने के आधार पर चुनाव लड़ा था वो साफ हो गए. कोई भी, यहां तक कि हमारे विरोधी भी यह नहीं कह सकते कि पंचायत चुनावों में किसी भी तरह का घपला हुआ है या फिर डीडीसी चुनावों के दौरान कोई भी हंगामा हुआ है. सबसे निडर होकर वोट दिया. जम्मू कश्मीर पंचायत चुनावों में 51 प्रतिशत वोटिंग हुई
-
जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक -2021 लोकसभा में पारित हो गया है
-
लोक सभा से अमित शाह LIVE.
-
राहुल पर निर्मला का निशाना: फर्जी विमर्श गढ़ते हैं
-
गृह मंत्री अमित शाह सदन में थे
-
राज्यसभा में विधेयक पारित हो चुका
-
अधिकारियों के कैडर से संबंधित जम्मू कश्मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश
-
चुनौतीपूर्ण हालात भीआर्थिक सुधारों के कदम उठाने से डिगा नहीं सके: वित्त मंत्री
-
केंद्रीय बजट में उठाये गये कदम देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
-
नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए शनिवार को कहा कि कांग्रेस नेता फर्जी विमर्श गढ़ते हैं, देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होते हैं और संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करते हैं. सीतारमण ने दस सवालों के माध्यम से आरोप लगाया सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने संस्थाओं को बनाया और फिर उनका अपने ‘हम दो, हमारे दो’ के लिए दुरुपयोग किया. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि वह एक ‘डूम्सडे मैन’ (प्रलय की बात करने वाला व्यक्ति) हैं.
-