वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने बजट में रेलवे और मेट्रो से जुड़े कई बड़े ऐलान किए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे के लिए 1,10,055 करोड़ रुपये की रुपये की राशि आवंटित की है, जिसमें 1,07,100 करोड़ रुपये केवल पूंजीगत व्यय के लिए है. इसके अलावा मेट्रो को 11 हजार करोड़ रुपये का बजट देने घोषणा की. जिसके तहत देशवासियों को लाइट, नियो व वाटर मेट्रो की सुविधा भी मिलेगी. आइए ग्राफिक्स के जरिए समझते है रेल बजट में क्या कुछ खास मिला.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में रेलवे और मेट्रो से जुड़े कई बड़े ऐलान किए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे के लिए 1,10,055 करोड़ रुपये की रुपये की राशि आवंटित की है, जिसमें 1,07,100 करोड़ रुपये केवल पूंजीगत व्यय के लिए है.
बजट में रेल यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं पर फोकस किया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, कई और रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय बनाने का काम तेज गति से किया जाएगा.
इस बजट में रेल नेटवर्क को और मजबूत बनाने पर जोर दिया. जिसमें साल के आखिर तक 46 हजार ब्रॉडगेज रेल रूट को इलेक्ट्रिक लाइन में बदलने की योजना प्रमुख है. इसके साथ ही नेशनल रेल प्लान बनाने की बात कही गई.
कोरोना महामारी के दौरान रेलवे ने माल ढुलाई का बेहतरीन रिकॉर्ड बनाया था. जिसको ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जल्द ही माल भाड़ा कम करने के लिए उपाय करने की बात कही.
रेलवे के साथ वित्त मंत्री ने सार्वजनिक परिवहन प्रणाली के लिए देश में मेट्रो के विकास पर भी जोर दिया. इसके लिए उन्होंने नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण के लिए 5976 करोड़ रुपये और नासिक मेट्रो के लिए 2092 करोड़ रुपये आवंटित किए