राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने कहा, उनकी कोशिश है संगठन के पदाधिकारियों को और अधिक अधिकार दिए जाएं. यही वजह है कि आने वाले दिनों में राजनीतिक नियुक्ति और मंत्रिमंडल विस्तार में संगठन के लोगों के सुझाव और भूमिका महत्वपूर्ण होगी.
- जयपुर,
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने बीजेपी विधायक के किसान आंदोलन पर दिए बयान को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी विधायक का बयान उनकी पार्टी की मानसिकता को दिखाता है. उन्होंने कहा, ‘बीजेपी विधायक द्वारा दिया गया बयान दिखाता है कि बीजेपी के नेतृत्व की किसानों को लेकर क्या मानसिकता है. क्योंकि अभी तक विधायक पर पार्टी की तरफ से कोई भी अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गई है. कड़ाके की सर्दी में किसान शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं और अब तक 60 किसानों की मौत हो चुकी है.
कोटा के रामगंज मंडी से विधायक मदन दिलावर ने कहा था कि किसान आंदोलन के दौरान किसान चिकन खा रहे हैं, जिससे बर्ड फ्लू फैलने की आशंका है. मदन दिलावर ने यह भी कहा कि तथाकथित किसान आंदोलन में किसान काजू और बादाम खा रहे हैं.
इससे पहले रविवार को राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी की पहली बैठक पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) में हुई. गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में करीब दो घंटे चली इस बैठक में प्रभारी अजय माकन ने संगठन के लोगों के समक्ष यह साफ कर दिया कि सत्ता का रास्ता संगठन से ही होकर जाता है. लिहाजा जिन विधायकों और पदाधिकारियों को पीसीसी की टीम में जगह मिली है उनके लिए राजनीतिक नियुक्तियों और मंत्रिमंडल विस्तार में जगह के रास्ते बंद नहीं हुए हैं.
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने कहा, उनकी कोशिश है संगठन के पदाधिकारियों को और अधिक अधिकार दिए जाएं. यही वजह है कि आने वाले दिनों में राजनीतिक नियुक्ति और मंत्रिमंडल विस्तार में संगठन के लोगों के सुझाव और भूमिका महत्वपूर्ण होगी.
अजय माकन ने कहा बैठक में पदाधिकारियों को कई टास्क दिए गए हैं. पहली बड़ी चुनौती 90 निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की करने की है. इसके अलावा कृषि कानूनों के विरोध में ग्रास रूट तक अभियान को जारी रखने और 15 जनवरी को कृषि कानूनों के खिलाफ राजभवन घेराव को सफल बनाने को लेकर भी जिम्मेदारी दी गई है.
अजय माकन ने कहा संगठन के पदाधिकारियों को सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने, पीड़ित लोगों की सुनवाई कर उन्हें राहत दिलाने के भी निर्देश दिए गए हैं. पीसीसी की नई टीम में संभाग और जिलों के प्रभार वाले सभी नेताओं को सोमवार से ही जिलों में दौरा करने के निर्देश दिए हैं. जिलों में निकाय चुनाव के लिए बैठक तैयार कर पैनल बनाने और 2 से 3 सप्ताह में जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षों का पैनल बनाकर संगठन को भेजने के लिए कहा है.
अजय माकन ने कहा है जिला स्तर पर 30,000 से अधिक राजनीतिक नियुक्तियां होनी बाकी हैं. इन नियुक्तियों के लिए नाम भी पीसीसी के यही पदाधिकारी संगठन को भेजेंगे. अजय माकन ने कहा पूर्व प्रभारी अविनाश पांडे के समय में जिन नामों को लेकर मंथन हुआ था वह नाम अब मान्य नहीं होंगे. बल्कि नए सिरे से नामों को लेकर चर्चा की जाएगी.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा पदाधिकारी जिलों में जाकर बैठक करेंगे, ताकि निकाय चुनाव के लिए बेहतर उम्मीदवारों का चयन किया जा सके. डोटासरा ने कहा प्रभारी मंत्री जिले में जाने से पहले जिला संगठन प्रभारी को भी सूचित करेंगे, ताकि जिला संगठन प्रभारी के साथ पदाधिकारियों के तालमेल और समन्वय से ही मंत्रियों के दौरे सुनिश्चित हो सकें.
डोटासरा ने कहा मदन दिलावर का बयान बीजेपी की सोच को बताता है. मदन दिलावर ने जिस तरीके से किसानों को आतंकवादी बताया है उस पर केंद्रीय बीजेपी के किसी भी नेता का बयान नहीं आना बता रहा है कि बीजेपी किसानों को लेकर क्या सोचती है.
राजस्थान में बीजेपी के अंदर वसुंधरा राजे कैंप की बगावत के सवाल पर डोटासरा ने कहा बीजेपी को जनता की बद्दुआ लगी है. बीजेपी में राजस्थान इकाई टूटने वाली है. बीजेपी विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पा रही है. वो जनता के मुद्दे उठाने की बजाय अपनी पार्टी को थकाने और कमजोर करने का काम कर रही है.
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी कई भागों में बटी हुई है. आने वाले दिनों में ये कई खंडों में बंट जाएगी. उन्होंने आगे कहा, “नरेंद्र मोदी और अमित शाह का अहंकार षड्यंत्र के तहत कांग्रेस की सरकार को नहीं गिरा सकी. लेकिन यहां की बीजेपी इकाई को आने वाले समय में विभाजित कर देगा.”
डोटासरा ने कहा राजनीतिक नियुक्तियां हों या मंत्रिमंडल विस्तार हो, सभी जगह कार्यकर्ता का मान सम्मान रखा जाएगा.